चिकित्सा विभाग की और से खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए सीएमएचओ जयपुर प्रथम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने 'शुद्व के लिए युद्ध अभियान' के तहत शनिवार को गलता गेट स्थित नवीन उद्योग पर छापेमार कार्यवाही करके साढ़े सात क्विंटल मिलावटी बेसन सीज किया है। मौके पर टीम को घटिया चने की दाल, सूजी और चौला की दाल से मिलावटी बेसन तैयार करते हुए मिला। फर्म के यहां से चौला दाल खरीद के बिल, सूजी के खाली कट्टे भी पाए गए।
सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा ने बताया कि नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेजा है। इधर, मरुधर तेल कार्पोरेशन कूकर खेड़ा मंडी से सजल ब्रांड और पायस बांड घी के एक-एक नमूना लिया है। मुरलीपुरा स्थित राज एमके मावा, पनीर-भंडार से पनीर व मावे के दो नमूने लिए हैं। एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार मिलावटी बेसन से सेहत बिगड़ सकती है। इससे पेट-दर्द, उल्टी-दस्त की शिकायत हो सकती है।